मधेपुरा : स्टेट हाइवे 58 पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक

Spread the news

ज़फर अहमद
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज से चौसा-भटगामा स्टेट हाईवे 58 पर भारी वाहनों के  परिचालन पर 25 जुलाई तक के लिए रोक लगा दिया गया है। उदाकिशुनगंज एसडीएम एस०जेड० हसन के द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि इस मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। वाहनों के आवाजाही से कार्य में दिक्कतें आ रही है। निर्माण कंपनी ने अधिकारी से वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी, ताकि कार्य में गति लाया जा सके।

एसडीएम एस० जेड० हसन ने बताया कि 18 से 25 जुलाई तक सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक भारी वाहनों का परिचालन ठप रहेगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि नो एंट्री के समय भारी वाहन खाली होने की स्थिति में भी सड़क पर नहीं चलेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उदाकिशुनगंज के चौसा चौक, पुरैनी के योगीराज और चौसा के भटगामा के पास ब्रेकर प्वाइंट बनाया गया है।

वाहनों के आवाजाही पर रोक के लिए ब्रेकर प्वाइंट पर अधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे।


Spread the news