सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों का 18 जुलाई को पटना में हल्ला बोल

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : नियोजित शिक्षक के समान काम समान वेतन, नियमित शिक्षकों के भांति समान सेवा शर्त, पेंसन, बच्चों को समय पर पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता आदि 7 सुत्री मांगो को लेकर एकदिवसीय विधान सभा के समक्ष धरना बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 18 जुलाई 2019 को रखा गया है।

बहेड़ी प्रखण्ड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय बंद रख आंदोलन में अपना सहयोग करें। साथ हीं प्रखंडांतर्गत सभी शिक्षकों से अपील की जाती है कि उक्त तिथि को पटना के गर्दनीबाग में अपने अधिकार के लिए महाधरना में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखण्ड इकाई बहेड़ी के शिक्षक प्रतिनिधि श्री अनिल यादव, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, प्रदीप झा, किशोर मिश्रा, कुमार गंधर्व, उपदेश कुमार, इस्तेखार अहमद, शशिशंकर पासवान, धनंजय कुमार झा , दीनानाथ कुमार, मुकेश कुमार राय, अजीत कुमार ने इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु शिक्षकों से अपील की है।

विदित हो कि नियोजित शिक्षकों के पक्ष में उच्चतम न्यायालय ने सरकार को अपने स्तर से वेतन बढोत्तरी की सुझाव दे रखी है वावजूद इसके सरकार ने अपनी स्थित स्पष्ट नहीं किया है।


Spread the news