वैशाली : जिलाधिकारी  की अध्यक्षता मे शावन मेला  को लेकर बैठक  

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : सावन मेले की शुरूआत दिनांक 17 जुलाई से शुरू हो रही है। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु कांवरिया गण कवरिया लेकर पहलेजा घाट से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जाते है । जिसकी यात्रा 19 .जुलाई से प्रारंभ होगी।
जिला पदाधिकारी ने श्रावणी मेला में कांवरियों की संभावित भीड़ को देखते हुए हाजीपुर – मुजफ्फरपुर मार्ग पर सावन माह के प्रत्येक शुक्रवार शाम से सोमवार तक सभी प्रकार के चार पहिये वाइन यथा , बस ट्रक 407 , कार आदि कॉवरियों के बाहन, “एमवुलेस अग्नि वाहन को छोड़कर” के परिवहन को पूरे सावन माह तक के लिए वैशाली जिला अन्तर्गत 19 जुलाई से अन्तिम सोमवार यानि मेला समाप्ति तक उनका रुट डायभट किया गया है । साथ ही सावण माह के प्रत्येक शुक्रवार शाम से सोमवार 12 बजे रात तक गाँधी चौक से पुरानी गंडक पूल का रास्ता परिचालन का रुट डायभर्ट किया जायेगा ।

कॉवरियों के ठहरने हेतु चार जगहों पर यथा हाजीपुर प्रखंड परिसर, सराय थाना के निकट, भगवानपुर चौक एवं गोरौल थाना के निकट कैम्प लगाने की व्यवस्था की गई है । उपरोक्त चारो कैम्पों में पानी, चिकित्सा, सफाई, विधुक्त की व्यवस्था करने से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है । हाजीपुर से गोरौल तक कावरियों की सुविधा मुहैया करने के क्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, गश्ती दल के दंडाधिकारी सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करने हेतु हाजीपुर से गोरौल के बीच विभिन्न स्थानों पर टेलीफोन की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया ।           जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कावरियो के रास्ते में पड़ने वाले सभी होटल मालिकों के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया । ताकि कॉवरियों हेतु अतिरिक्त बैठने का प्रबंध होटल के तरफ से किया जा सके । इस विधि व्यवस्था के सहाण हेतु गस्ती वल लगाये गये है । प्रत्येक 500 मीटर पर सहायता बुथ बनाने का निवेश दिया गया है । स्काउट ऐन्ड गाईड की भी सहायता कैम्प पर लिये जाने का निदेश दिया गया है ।
आज की बैठक में आरक्षी अधीक्षक सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे ।


Spread the news