कोशी बराज के सभी 56 गेटों को अभी खोला गया, बिहार मे जल प्रलय

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : नेपाल के कोसी बराज के सभी 56 फाटक खुले, खतरा देखते हुए लाल बत्ती जलाई गई है 

नेपाल में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सप्तकोशी नदी में पानी का बहाव बढ़ता ही जा रहा है। कोशी बराज पे तैनात प्रहरी सहायक निरीक्षण के अनुसार शानिवार की संध्या 5 बजे सप्तकोशी नदी में पानी का बहाव 3 लाख 7 हजार 655 क्यूसेक मापा गया है। पानी के उच्च बहाव देखते हुए कोशी बराज पर खतरा के संकेत स्वरूप लाल बत्ती जला दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोशी बराज में पानी के बहाव को देखते हुए सभी 56 फाटक खोल दिया गया है। सप्तकोशी में पानी का बहाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को एलर्ट किया गया है। सप्तकोशी नदी पानी का उच्च बहाव के कारण नेपाल के सुनसरी, सप्तरी, मोरंग के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नेपाल सरकार ने निचले इलाके से लोगो को निकल जाने को कहा है। फिलहाल अभी रात्रि 10 :45 बजे से फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है।


Spread the news
Sark International School