मधेपुरा : बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हुआ कुमारखंड प्रखंड कार्यालय

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : लगातार बारिश से एक तरफ जहाँ खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय परिसर में जगह जगह जलजमाव होने से प्रखंड सहित अंचल कार्यालय परिसर का नजारा झील जैसा हो गया है ।

झमाझम वर्षा के कारण कई जगहों पर सड़क में रेनकट बन गया है। लगातार बारिश होने से अंचल के सीओ  कार्यालय के अंदर बारिश का पानी दाखिल गया है। बारिश के कारण किसान अपने खेतों में धान के बिचडा गिराने और रोपनी की तैयारी में जूट गए हैं। हर जगह खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहे हैं और पटुआ की फसल लहलहाने लगे हैं। 

उधर, बारिश के कारण प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय सहित अन्य कार्यालय परिसर में जलजमाव होने से आने जाने वाले लोगों को तथा कर्मचारी और पदाधिकारियों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है ।   बारिश के कारण प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड 09 होते हुए महादलित टोला वार्ड 13,14,07 तक जानेवाली सड़क का बुरा हाल है। बच्चे  विद्यालय आना बंद कर दिए ।

पंचायत के सदरे आलम, बहादुर सरदार, बिहारी सरदार, छोटे लाल सरदार, भोला सरदार ने कहा अभी तक पंचायत के समिति मुखिया जनप्रतिनिधि महादलित टोले को पक्की सड़क से जोड़ने को लेकर सिर्फ आश्वासन ही देते रहे हैं, धरातल पर कोई कार्य नही करते है। जबकि इसकी शिकायत प्रखंड के उच्च पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर किया। सभी ने अंचलाधिकारी से स्थल निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई की मांग की। 


Spread the news
Sark International School