सुपौल : छातापुर में तूफ़ान ने मचाया तांडव, दर्जनों घरों को कर दिया बर्बाद

Spread the news

टीआरटी डेस्क 

छातापुर/सुपौल/बिहार: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के घिवहा पंचायत के वार्ड 5, 6,7, 10 में गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे अचानक गुब्बारानुमा तूफान आने ने लगभग तीन दर्जन से अधिक परिवार के घरों को उड़ा कर तबाह व बर्बाद कर दिया।

देखें वीडियो :

Sark International School

 बताया जाता है कि यह तूफान जो गोल आकार में था, वह घिवहा पंचायत से निकलकर महमदगंज होते हुए चुन्नी पंचायत के कटिह गांव के महादलित टोला में दर्जनों महादलित के घर को उड़ा ले गया । वहीं यह तूफान सुपौल जिला से चलकर अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के भी कई पंचायतों में अपना तांडव मचाया । इस तूफान से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।


Spread the news