वैशाली/बिहार : जिले में अन्य जिलों की तुलना में अपराधी अधिक सक्रिय दिख रहे हैं। जिला व पुलिस प्रशासन आमजनों की घोर आलोचनाओं के केंद्र में नजर आ रहा। क्योंकि प्रतिदिन कोई न कोई ऐसी घटना अपराधी अंजाम दे रहे,जिससे आमजनों में दहशत तो हैं ही,साथ ही प्रशासनिक महकमा भी काफी चिंतित है।
इन सब के बीच रविवार को नगर थाने परिसर में आयोजित एएसपी की प्रेस वार्ता में पुलिस की बड़ी कामयाबी का जिक्र हुआ, जिसमें एएसपी ने मिडियकर्मीयों को बताया कि कुछ महीने पूर्व हाजीपुर शहर के अनवरपुर से कुछ दूर आगे स्थित सुरभि जेवलर्स में देर शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। सारण व वैशाली निवास से सम्बंधित मुख्य आरोपी मोहम्मद मिराज और उसका साथी महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा निवासी परमहंस सिंह का पुत्र अमरजीत उर्फ काजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस वार्ता के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 जुलाई की अहले सुबह नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरभि जेवलर्स कांड के दो आरोपी जधुआ से बिदुपुर की तरफ जाते देखे गए हैं। पुलिस ने बिना मौका गंवाते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी और तत्क्षण टीम गठित कर जधुआ की तरफ दलबल के साथ कुच किया। अपराधियों का पीछा करने के दौरान एक स्थान पर उनकी घेराबंदी की गई और दोनों को गैर कानूनी व आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और करीब 18 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया।
दोनों अपराधियों ने सख्ती से पूछताछ के क्रम में इस बात को कबूल किया है कि उनकी संलिप्तता जिले में और जिले से बाहर अन्य जिलों में और प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में भी विभिन्न आपराधिक कांडों में रही है। दोनों के बताए स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी तेज़ कर दी है। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार हुआ है और जल्द ही सुरभि जेवलर्स से लूटे गए सोना व चांदी भी बरामद कर लिया जाएगा। प्रे
स वार्ता के बाद मिडियकर्मीयों से बातचीत में एएसपी ने कहा कि पुलिस अपना फर्ज कुछ परेशानियों के साथ निष्ठा से निभाने में जुटी है, उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वे संयम व सावधानी के साथ रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल रहें। अपराध व अपराधियों का रास्ता रोकने में जल्द ही जिला पुलिस सफलता हासिल कर लेगी। उधर आमजनों की प्रतिक्रिया भी बड़ी तीखी देखी जा रही है। आमजनों में जिला पुलिस के प्रति भरोसे का अभाव दिख रहा। हालांकि समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि संकट प्रशासन और आमजनों समेत सभी पर मंडरा रहा, हमें मिलकर व डटकर इस संकटकालीन परिस्थिति का सामना करना होगा।