वैशाली/बिहार : युवा जनशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिले के महुआ प्रखंड स्थित चक्काजिनिजाम में नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं महुआ क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला। यह आक्रोश मार्च महुआ- देसरी रोड से निकलकर थाना रोड-गांधी चौक होते हुए बिजली कार्यालय तक गई। बिजली कार्यालय में युवा जनशक्ति के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए युवा जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार राय ने कहा कि महुआ में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । लगातार लो वोल्टेज, बिजली कट, लोड शेडिंग से महुआ के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । इस भयंकर गर्मी में विशेषकर छात्रों, गृहिणियों, बच्चे- बूढ़े को बहुत परेशानी हो रही है । कई बार विभाग के अधिकारियों को इस समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही । लोग इस भीषण गर्मी में बिजली की मार से त्रस्त हो चुके है ।
वही दूसरी तरफ चक्कजिनिजाम में ट्रांसफार्मर न होने से वहां के ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है । वहां के उपभोक्ताओं को चकमजाहिद के ट्रांसफार्मर से बिजली दिया जा रहा है। जिससे अतिरिक्त लोड पड़ने के कारण आये दिन तार गल जाना, फ्यूज उड़ जाने की समस्या होती रहती है जिससे चक्कजिनिजाम के लोगों को अंधकार में रहने को विवश रहना पड़ता है ।
युवा जनशक्ति के महुआ नगर अध्यक्ष राजकमल जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग को यथाशीघ्र चक्कजिनिजाम में 100 kv का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिले । उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी के समय मे बिजली नहीं होने से लोग काफी परेशान हो जाते है,बच्चे-बूढ़े बीमार पड़ रहे है । इसलिए समुचित बिजली व्यवस्था में सुधार आवश्यक है ।
आक्रोश मार्च के बाद युवा जनशक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रंजन पटेल के नेतृत्व में विद्युत अभियंता को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसे 15 दिनों के अंदर पूरी करने की मांग रखी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुमार ने की।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में जिला प्रधान महासचिव मुकेश राय, विकास, मो०फिरोज, वार्ड सदस्य रवि कुमार, चंदन यादव, सैनी सिंह, कुमार, आलोक, अभिषेक, सद्दाम, नंदा चौधरी, नीरज भगत, शंकर, विकास सिंह, ऋषभ, आमोद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।