दरभंगा : लंबे समय से मिल रही शिकायत पर और कर्तव्य में लापरवाही को लेकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निलंबित

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लम्बे समय से मिल रही शिकायत पर आज हुई कार्रवाई। दरभंगा जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ के समादेष्टा अंशुमान राम त्रिपाठी ने निलंबन की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि श्री विश्वकर्मा के खिलाफ दरभंगा जंक्शन पर अमानक पानी बेचवाने का आरोप था। इससे संबंधित शिकायत मिलने पर आरपीएफ (हाजीपुर) के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर बल के हाजीपुर कार्यालय की विशेष टीम ने 29 जून को जंक्शन पहुंच कर मामले की जांच की थी। इस दौरान दरभंगा जंक्शन पर खुलेआम अमानक पानी बेचे जाने की पुष्टि हुई और बल के वरीय पदाधिकारीयों की टीम ने जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म और कई रेलगाड़ियों में छापेमारी कर पांच अवैध वेंडरों को करीब 200 अमानक पानी के बोतल के साथ गिरफ्तार किया था।


Spread the news