छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्तिथ लालपुर नन्ही टोला में बीते बुधवार को अपराह्न 2 बजे एक बिहार पुलिस के जबान शराब के नशे में धुत होकर अपने ससुराल पहुंचकर हथियार लहराते हुए साला, ससुर और पत्नी को जान से मारने का धमकी दे रहा था, ससुर द्वारा थाना को सूचना देकर उक्त शराबी जवान को पुलिस के हवाले किया ।
थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी संजीव कुमार सिंह (बिहार पुलिस जवान) जो वर्तमान समय मे किशनगंज जिला में जीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत है, जिनकी शादी 2013 भीमशंकर सिंह की पुत्री से हिन्दू रीतिरिवाज के तहत हुई थी, शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं थे, और दोनों के बीच आपसी कलह चल रहा था, इधर इस बीच उक्त पुलिस के जवान ने बीते 4 अप्रेल को छातापुर थाना क्षेत्र के झखाड़गढ़ पंचायत स्तिथ भट्टाबाड़ी गांव में स्व जयप्रकाश सिंह की पुत्री ममता कुमारी से दूसरी शादी रचा लिया । शादी के बाद पहली पत्नी किरण ने शादी की जानकारी मिलते ही अपने पति के विरुद्ध नरपतगंज थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला कांड संख्या 227/19 दर्ज कराया ।
पहली पत्नी किरण देवी ने बताया कि केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था, इसी क्रम में बीते दिन संजीव कुमार ने मेरे घर पहुंचकर, हम सभी परिवार के साथ शराब के नशे में गालीगलौज करने लगा, विरोध करने मेरे पति द्वारा अवैध देशी पिस्टल से हमलोगों को भय दिखाकर थाना में किए गए प्राथमिकी वापस लेने की बात कही गई, पिस्टल को देखते ही मेरे पिता द्वारा थाना को सूचना देते हुए ग्रामीणों के सहयोग से मेरे पति को पकड़ हथियार छीन कर इनको कब्जे में कर लिया गया । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया । जहाँ से शराब पुष्टि के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया । जहाँ डॉक्टर द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई । गुरुवार को थाना अध्यक्ष राघव शरण ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर उक्त गिरफ्तार किए गए युवक के साथ चार जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्टल बरामद करने की बात कही । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए पुलिस जवान के विरुद्ध थाना कांड संख्या 170/19 दर्ज कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया है ।