मुजफ्फरपुर : डिजिटल इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला विकास के पथ पर अग्रसर – नवीन कुमार

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : डिजिटल इंडिया के चौथे वर्षगाठ पर मनाए जा रहे डिजिटल सप्ताह के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला में आई टी के क्षेत्र में हुए विस्तार के कारण मुजफ्फरपुर जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। डिजिटल सप्ताह के अवसर पर जिला सूचना -विज्ञान पदाधिकारी नवीन कुमार सुमन के द्वारा ई-सेवा के माध्यम से जिले में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा आम जनता को सुविधा पहुंचाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया है।

ई-सुविधा प्रत्येक क्षेत्र जैसे राजस्व, ग्रामीण विकास, शिक्षा,  स्वास्थ्य या सामाजिक सुरक्षा आदि में आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। डिजिटल सेवा द्वारा राजस्व के क्षेत्र में ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगान भुगतान, अपनी जमाबंदी देखने की सुविधा, राजस्व ग्राम का नक्शा आदि, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा आदि,  स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत, आर सी ए च, ई- जननी, आई सी डी एस में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, सेविका और सहायिका का मानदेय भुगतान आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा संचालित “आर्थिक हल युवाओं का बल” कार्यक्रम के अंतर्गत ई -सेवा के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहायता प्रदान किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य  सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक ई- सेवा के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना की सभी लाभर्थियों की पेंशन राशि, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति की राशि का संबंधित लाभर्थियों के खाते में किया जा रहा है। ई सेवा द्वारा आर टी पी एस केंद्रों से निश्चित समय सीमा के अंदर  विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

श्री सुमन ने बताया कि सरकार की मंशा ई -सेवा की सुविधा पंचायत स्तर तक पहुंचाने की है एवं इसके लिए पंचायत स्तर पर वसुधा केंद्र की स्थापना की गई है। वसुधा केंद्र से वाहन बीमा, पशु बीमा, आवास बीमा, जीवन बीमा, रेलवे टिकट, पैन कार्ड, डिजिटल पेमेंट, बिजली बिल भुगतान आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।


Spread the news
Sark International School