सुपौल : झारखंड मोब लिंचिंग के विरोध में युवा मोर्चा ने निकाली रैली 

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

सुपौल/बिहार : झारखंड मोब लिंचिंग  के खिलाफ पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सुपौल के सुरजापुर में भी शनिवार को रैली निकाली गयी । सुरजापुर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने रैली और केंडिल मार्च निकाल कर मोब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मो०मुस्तकीम अंसारी के नेतृत्व में रैली सुरजापुर से झुनकी चौक, घोतवार चौक होते हुए मलमलिया तक गयी और फिर सुरजापुर वापस हुई।  मो०मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि भीड़ द्वारा किसी की हत्या या  किसी पर हमला करना कायरता है। देश मोब लिंचिंग का शिकार हो रहा है जो शुभ संकेत नही है और लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित होगा। झारखंड के युवक तबरेज अंसारी की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी और धार्मिक नारे भी लगवाए गए। ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है ताकि देश मे अमन व शांति स्थापित हो सके। रैली के माध्यम से तबरेज अंसारी के हत्यारों को सजा और पीड़ित परिवार को उचित इंसाफ की मांग की गई।

रैली में युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य बालाजी, अल्ताफ मंजर, कार्यकर्ता सालिम अंसारी,अमन खलीक, ओसामा मुस्तकीम, मो० नौशाद,अब्दुल बासित, अब्दुल तल्हा, सरफ़राज़ अंसारी, खुशरू, एजाज़ अंसारी, मो०फराज समेत सेंकड़ों युवा व समाजसेवी शामिल थे।


Spread the news
Sark International School