मधेपुरा : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ थाना क्षेत्र के  लक्ष्मीनिया गांव  के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक को वहीँ खडी कर फरार हो गया। खून से लथपथ महिला को ग्रामीणों आनन-फानन में सहरसा सूर्या अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर द्वारा मृत बताया गया।

मृतका सुशीला देवी घैलाढ़ पंचायत के वासुदेवा गांव वार्ड नंबर 10 के निवासी बताई गई है। मृतका के पति सुभाष शाह ने बताया कि मेरी पत्नी बाइक पर सवार होकर पथराहा चौक से घरेलू सामान खरीद कर अपने घर की ओर आ रही थी। लक्ष्मीनिया गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया, बाइक चालक के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग जब तक मौके वारदात पर तब तक दोनों दिशा से गुजरने वाली गाड़ियों की कतारें लगी चुकी थी।

 घटना की सूचना मिलने पर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत घटनास्थल पहुंचकर शक के आधार पर एक ट्रक को जब्त कर थाना लाया जहां इस ट्रक से ठोकर लगने की सही पुष्टि नहीं होने के कारण ट्रक को थाना से मुक्त कर दी गई ।

वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है और ना ही इस घटना के बारे में कोई सूचना दी गई । आवेदन मिलने पर इस संबंधित अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School