दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा के प्रमण्डलीय आयुक्त मयंक बरबड़े ने राजस्व संग्रहण को लेकर एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व जमा नहीं कराने वाले डिफॉल्टर व्यवसायियों को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। वे आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रमण्डल समन्वय समिति की राजस्व समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
इस बैठक में आयुक्त द्वारा बारी-बारी से राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों के उपलब्धि की समीक्षा किया गया। दरभंगा के जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मत्स्य विभाग के द्वारा बंदोबस्त किये गये तालाबो/पोखरो में उड़ाही के नाम पर मिट्टी की कटाई करके अवैध रूप से बेचने की शिकायते प्राप्त हो रही है। आयुक्त महोदय द्वारा मत्स्य एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों को मिलकर तालाब के संरक्षण हेतु कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने हेतु निर्देश दिया गया। सैरात की बंदोबस्ती की समीक्षा में बताया गया कि दरभंगा प्रमण्डल में बंदोबस्त सैरातों की संख्या-184 एवं अबंदोबस्त सैरातों की संख्या- 331 है। सभी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई सैरातों में अतिक्रमण कर लिया गया है लेकिन अमीन की भारी कमी के कारण इसकी मापी नहीं हो पा रही है। अभियान बसेरा बास भूमि महादलित योजना के तहत दरभंगा में 13923 चिन्ह्ति परिवारों में से 12209 परिवारो को बासभूमि उपलब्ध करा दिया गया है।
उप निदेशक मत्स्य ने बताया कि दरभंगा में 2370, मधुबनी में 4864 एवं समस्तीपुर में 1195 जलकर है जिसकी बंदोबस्ती 07 साल के लिए किया गया है। आयुक्त ने सभी जलकरों का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान के कार्य प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसे मामलो की नियमित सुनवाई कर उसका निष्पादन किया जाय।
इस बैठक में डीएम दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस एम, डीएम मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक, डीएम समस्तीपुर चन्द्रशेखर सिंह, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, सभी अपर समाहर्त्ता, सभी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप जनसम्पर्क निदेशक सुशील कुमार शर्मा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अनुपस्थित थे। आयुक्त ने इनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।