वैशाली : सेविका एवं सहायिका चयन हेतु आम सभा में जमकर हुआ हंगामा

Sark International School
Spread the news

रिपोर्ट:मो0 नदीम रब्बानी                              

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत नीले स्कन्दपुर पंचायत वार्ड संख्या 14 में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के चयन के लिए बुधवार को एक आम सभा में ग्रामीणों के भारी विरोध करने से स्थगित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्कंदपुर पंचायत के प्राणपुर गांव के वार्ड नंबर 14 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 349 के सेविका एवं सहायिका चयन हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया था। इस आम सभा मे स्थानीय वार्ड के सदस्य के साथ साथ पर्यवेक्षिका सपना भारती एवं मधु कुमारी के अलावा इस पोषक क्षेत्र के सभी महिलाएं  एवं पुरुष उपस्थित थे, जैसे ही आम सभा का कार्यक्रम शुरू हुआ तभी वहां पर उपस्थित पोषक क्षेत्र के महिलाएं एवं लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ।

ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व भी दो बार आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें पर्यवेक्षिका एवं अभ्यर्थी के बीच तालमेल नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के चयन हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया था लेकिन क्या पता किस कारण से अभी तक आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का चयन पूरी नहीं की गई आक्रोशित ग्रामीण नए तरीके से आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के चयन की मांग पर अड़े थे।


Spread the news
Sark International School