दरभंगा : धड़ल्ले से डीजे बैंड वाले जिला प्रशासन के आदेश की उड़ा रहे है धज्जियां-अभिजीत

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिले में धड़ल्ले से जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी क्षेत्रों में डीजे बैंड धड़ल्ले से फुल आवाज के साथ रात्रि के 10:00 बजे के बाद खुलेआम बजाए जा रहे हैं जिसे रोकने में पुलिस अपनी भूमिका नहीं निभा रही है।

ताजा घटना बिरौल प्रखंड के सिर घाट के पास रात्रि के 1:00 बजे दो लड़कियों को अश्लील गानों पर थिरकते हुए देखा गया। जिसे देखते ही मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने संज्ञान लेते हुए उक्त डीजे के विरुद्ध जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पूछा है कि किसके आदेश पर रात्रि के 10:00 बजे के बाद आधी रात्रि को पूरी आवाज में दो लड़कियों को अश्लील गानों पर नचाया गया। क्या यह मानवाधिकार का हनन नहीं है? अगर है तो क्यों नहीं अरविंद म्यूजिकल ग्रुप हाटी बिरौल के संचालक अरविंद कुमार मंडल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो रही है।

क्या इस तरह के मामले को पुलिस जानबूझकर नजर अंदाज कर रही है। हर थाना क्षेत्र में यह देखा जाता है कि खुलेआम अश्लील गानों को बजाते हुए सड़क पर तेज आवाज के साथ निकल रहा होता है और पुलिस मूकदर्शक बन देखते रह जाती हैं। हालांकि इससे आमजनों को भी काफी परेशानी हो रही है।


Spread the news