मधेपुरा : सड़क पर घंटों तक पड़ी रही महिला की लाश, पुलिस ने लाश को उठाने से किया इनकार, वर्दी का रौब दिखाकर लाश को परिजन से उठवाया  

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : पुरैनी-बिहारीगंज सड़क के कुमारपुर गांव के पास बुधवार को ही हाईवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाईक में जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक पर सवार महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि हादसे में बाईक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो था।

इस मामले में बिहारीगंज पुलिस प्रशासन की एक घिनौनी करतूत सामने आई है, मृतका के पुत्र ने बिहारीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन के आश्वासन के बाद जब हम लोग लाश का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए तो पुलिस का कहना था लाश को खुद से सड़क से उठा कर थाना लाओ, जबकि यह कम पुलिस प्रशासन का होता है, बावजूद इसके पुलिस द्वारा सड़क पर पड़ी लाश को उठाने ने इंकार कर दिया गया, जिसके बाद हम बिहारीगंज थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष बीडी पंडित के द्वारा भी कहा गया कि लाश को खुद से उठा कर थाना लेकर आओ और लाश को खुद ही पैक करना।

बहरहाल घंटों तक पुलिस से लाश उठाने की गुजारिश करने के बाद भी लाश को पुलिस के द्वारा नहीं उठाया गया तो थक हारकर मृतका के परिजन लाश को खुद से पैक कर, अपनी गाड़ी से बिहारीगंज थाना लेकर पहुंचे तब लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

जबकि घटना सुबह के 11:00 बजे की है, जहां भारी जाम सुबह से 9:00 बजे रात तक लगा रहा, मौका ए वारदात पर मात्र एक मंजोरा कैंप प्रभारी और चौकीदार गोनेर पासवान का  पुत्र मौजूद था।  


Spread the news