मुजफ्फरपुर : विधायक ने इलाके दाे महत्त्वपूर्ण सड़क का किया शिलान्यास

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मोतीपुर पंचायत मे दाे महत्त्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास  विधायक  न्नद कुमार राय एंव नगर पंचायत अध्यक्ष अंजली राय ने किया। वार्ड न० 11 सांढा डम्बर सकुन पासवान के घर से हाेते हुए महना करबला तक लगात एक कराेड़ एक्तालिस लाख, दुसरा शीश बाबु चाैक मोतीपुर से मोहमद अनश के आरा मिल हाेते हुए मध्य विधयालय पुरानी बजार तक पी पी सी सड़क एंव नाला निर्माण कार्य लागत लगभग 86 लाख 45 हजार से हाेगा।

मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, चन्द्रभुषण प्रसाद, मिथलेश कुमार,  मो० अनश, राप्रवेश राय, ललन राय, शशि कुमार गुप्ता, मनोज पासवान, रामचन्द्र शहनी, विश्वनाथ राय, बबलु कुमार, बिन्देश्वर साह, विश्नाथ ठाकुर, संवेदक विकाश कुमार  एंव कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत मोतीपुर सहित सैकड़ाे गण्यमान्य लाैग मौके पर उपस्थित थे ।


Spread the news