उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधमा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत निवासी रामचंद्र नोनियां के 9 वर्षीय पुत्र रविन्द्र हत्याकांड के फरार आरोपी हत्यारे का एक सप्ताह के अन्दर उदाकिशुनगंज पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, अन्यथा जन अधिकार पार्टी उदाकिशुनगंज प्रशासन के नाकामयाबियों के खिलाफ अनुमंडल क्षेत्र के छः प्रखंडों का कामकाज ठप कर चक्का जाम कर उग्र आदोलन करेगी।
उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के छात्र जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। दुर्गा यादव कहा कि बीते 2 जुन को खाडा़ पंचायत के रामचंद्र नोनियां का 8 वर्षीय मासूम पुत्र रविन उर्फ रविन्द्र का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद 5 जून को आरोपियों ने मासूम बच्चे को गला रेतकर एवं एक आँख निकालकर नृशंस हत्या कर दी। शव एनएमडी ईंट उद्योग संतोष कुमार सिंह के चिमनी भट्ठा के एक गड्ढे में उनका क्षत-विक्षत अवस्था मिला। अपहृत मासूम बच्चों की हत्या के 20 दिन बीत जाने के बाद भी चार नामजद आरोपी हत्यारे फरार हैं। जबकी पुलिस अपनी सक्रियता दिखाती तो मासूम रवीन्द्र की जान बचाई जा सकती थी।
सीमावर्ती जिला खगड़िया के चार नामजद फरार अपराधी के साथ अन्य अपराधी भी खुलेआम मृतक के परिजनों के घर पर आकर मुकदमा वापस करने का धमकी दे रहे हैं। मुकदमा वापस करो वरना पूरे परिवार को जान से मारकर वंशहीन कर दूंगा बावजूद उदाकिशुनगंज पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जो उदाकिशुनगंज पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाती है। उन्होंने पूर्व सांसद पप्पू यादव की भी आदोलन में शामिल होने की संभावना जताई है।