दरभंगा: केवटी के विधायक फ़राज़ फातमी ने किया सड़क का उद्घाटन

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : केवटी विधानसभा के विधायक डा. फराज फातमी ने आज बरिऔल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से 4 लाख 69 हजार की लागत से बरिऔल इमामबारा से लमकी डबड़ा तक बने पीसी सड़क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केवटी का सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है। राजद के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता व महासचिव मिर्जा गालिब के संचालन में आयोजित सभा को मुखिया सुनील कुमार मिश्र, मनोज झा, महेंद्र राम, गुलाब रब्बानी सहित कई ने संबोधित किया।


Spread the news