वैशाली : अपराध नियंत्रण को लेकर शीर्ष अधिकारियों की सजगता के बावजूद हाजीपुर में दो की गोली मारकर हत्या

Spread the news

रिपोर्ट:मो0नदीम रब्बानी 

वैशाली/बिहार : हाजीपुर में अपराधियों ने शहर में दो की गोली मारकर हत्या कर दी। भीषण गर्मी से जिले वासी परेशान हैं । उधर चमकी बुखार ने अभीभावकों को सकते में डाल रखा है। पेयजल की भी समस्या लेकर जिले में प्रतिदिन आंदोलन व हंगामे की बात सामने आ रही है। और इन्हीं गम्भीर समस्याओं के बीच शुक्रवार को अपराधियों ने भी शहर में दो की गोली मारकर हत्या कर दी और इस बात को साबित भी कर दिया कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष योजना बनाने की आवश्यक्ता है।

शुक्रवार को शहर में दो अलग अलग स्थानों पर बाईक सवार अपराधियों द्वारा तांडव मचाये जाने के बाद डर व दहशत का माहौल तो बन ही गया, साथ ही मृतकों के परिजनों का आक्रोश भी फुट पड़ा। हेलाबाज़ार निवासी रणजीत पासवान का पुत्र सूरज कुमार,जो विद्युत शवदाहगृह कर्मी बताया गया है,उसे किसी विवाद में गोली मारी गई है। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। शरीर के दो अलग अलग जगहों पर गोली मारी गई थी। कौनहारा घाट के समीप स्थित विद्युत शवदाहगृह भवन के अंदर घुसकर गोली मारे जाने की बात सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र में हुई उक्त घटना के संदर्भ में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेदमिया देवी और राकेश कुमार शामिल बताये गए हैं। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की तरफ से छापेमारी तेज़ कर दिए जाने की बात कही जा रही है।

मालूम हो कि शवदाहगृह कर्मी, जिसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया,उसकी हत्या का आरोप स्थानीय राकेश,राजेश,उमेश,बालेश्वर दास और बेदमिया देवी पर पीड़ित परिजनों ने लगाया है। जिसमें शामिल दो को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबोचा है। उधर दिघी स्थित जेल सह मंडल कारा के समीप फोरलेन सड़क पर ठेले पर भुजा बेच रहे एक कारोबारी को भी बाईक सवार अपराधियों ने अपना शिकार बनाया और उसे भी दो गोली मारकर उसकी भी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक राजू पासवान दिघी पश्चिमी निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र बताया गया है।

जानकारी के अनुसार राजू को भी बाईक सवार अपराधियों ने दो गोली ताबड़तोड़ मारी,और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या कर बाईक सवार अपराधी मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले। राजू हत्या मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना समाचार लिखे जाने तक नही थी। दोनों घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने अलग अलग स्थानों पर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।एक मृतक के परिजनों व ग्रामिणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया,तो दूसरी तरफ सड़क जाम कर भी आक्रोश जताया। उधर एक दूसरे मृतक के परिजनों ने भी गांधी चौक पर जाम कर प्रशासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा।


Spread the news