मधेपुरा : योग अपनाने से पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रहेंगे

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में एनसीसी के द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस में मधेपुरा जिले के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, रासबिहारी हाई स्कूल, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।

 इस शिविर का उद्घाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने फीता काटकर किया। शिविर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव की अध्यक्षता एवं मंच संचालन सिंडिकेट सदस्य सह एनसीसी प्राधिकारी गौतम कुमार तथा टीपी कॉलेज के एएनओ गुड्डू कुमार के नेतृत्व में हुआ।

 मौके पर कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कहा कि योग करने की परंपरा भारत में पौराणिक काल से चली आ रही है। योग एक प्रकार की ऐसी ऊर्जा है, जिसको अपनाने से आप पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रहेंगे। योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।  इस दिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया। योग दिवस भारत ही नहीं पूरे विश्व के देशों में मनाया जाता है। महाविद्यालय प्राचार्य डा केपी यादव ने कहा कि योग शरीर और मस्तिष्क को एक साथ संतुलित करने, प्रकृति से जुड़ने का सबसे सुरक्षित माध्यम है। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयोंं एवं विद्यालय के लगभग तीन सौ एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।

 मौके पर डा योगेंद्र प्रसाद यादव, डा उदय कृष्ण, डा जवाहर पासवान, डा ललन सहनी, सूबेदार भूपेंद्र सिंह, कंप्यूटर सहायक मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

योग को विश्व के सारे देशों में अपनाया, भारतीयों के लिए गौरव की बात

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पतंजलि योग समिति द्वारा जिला मुख्यालय स्थित  वार्ड नंबर चार के गौशाला परिसर में जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रो नंदकिशोर ने किया तथा मंच संचालन महामंत्री डा देव प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अवकाश प्राप्त शिक्षक सह समाजसेवी परमेश्वरी प्रसाद यादव, डा विनय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी प्रो नंदकिशोर, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, सिंहेश्वर बाबू, कुमारी किरण, रूपम कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद उपस्थित अतिथियों ने योग की महिमा पर संक्षेप में अपनी बातों को रखा। जिला प्रभारी प्रो नंदकिशोर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय वैदिक ज्ञान परंपरा की विधा है. यह एक पूर्ण विज्ञान है। एक पूर्ण जीवन शैली, एक पूर्व चिकित्सा पद्धति है एवं एक पूर्ण आध्यात्मिक शैली है। योग को योग सूत्र में महर्षि पतंजलि ने अष्टांग योग के रूप में ग्रंथ वध किया है। इसी अष्टांग योग का उपदेश और अभ्यास पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज अपने प्रवचन एवं योग प्रशिक्षण में करते हैं एवं कराते हैं। उनका निष्कर्ष है कि स्वस्थ व्यक्ति एवं सुखी समाज. योग को विश्व के सारे देशों में अपनाया गया है, जिसका प्रभाव है कि आज के दिन विश्व के 174 देशों में एक साथ पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जो हम भारतीयों के लिए गौरव की बात है।

 इसके बाद क्रियात्मक योग का अभ्यास प्रो नंदकिशोर के निर्देशन में हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक राकेश कुमार, राजेश कुमार एवं जागृति मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को करवाया, जो भारत सरकार के द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभ्यासक्रम के लिए तैयार किया गया है।

 मौके पर भारतीय स्वाभिमान के जिला प्रभारी दीपक कुमार, सह प्रभारी एनके निराला, कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण, पतंजलि के जिला सह प्रभारी पशुपति प्रसाद चौरसिया, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र, नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, युवा सह प्रभारी अंगद कुमार, योग शिक्षक संगीता कुमारी, ममता कुमारी, उत्तम बाबू, आलोक बाबू, आरोग्य केंद्र के दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news