मधेपुरा : युवा छात्र राजद ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंक जताया आक्रोश

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मे गुरुवार को स्थानीय चौसा चौक पर चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की हुई मौत पर सरकार की सुस्ती के विरोध में युवा छात्र राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंक कर जमकर नारे बजी करते हुए इस्तीफा की मांग की।

युवा छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार राय के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा छात्र अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 15 दिनों से उत्तर बिहार के कई जिलों में चमकी बुखार के चपेट में धीरे धीरे सौ से अधिक बच्चाें की मौत हो चुकी है और सरकार चैन की नींद मे सो रही है। सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति के चलते ही गरीब परिवार के बच्चों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है। आयुष्मान भारत योजना पर ताल ठोकने वाली भाजपा सरकार जवाब दे कि बिहार से सैकड़ों नौनिहाल के मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। छात्र राजद नेता राहुल कुमार ने कहा कि बिहार के सत्ते पर पिछले 14 साल से नीतीश कुमार काबिज है तो इन बच्चों को चमकी बुखार से मरने से क्यों नहीं रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में ट्रेंड नर्स है ही नहीं तो इलाज कैसे होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना पर कोई उचित निदान सरकार नही निकाल पा रही है।

मौके पर छात्र राजद कार्यकर्ता अभिषेक यादव धर्मेंद्र यादव राजेश मुन्ना दिवाकर गुलशन राजेश अभिषेक आनंद राकेश कुमार मन्नू कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School