
व.संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी हलका में बुधवार दिलको दहला देने वाली एक घटना मंजरआम पर आया, जहाँ एक हैवान पति ने अवैध संबंध के शक में पहले तो अपनी पत्नी का बड़ी बेरहमी से हत्या कर दिया, फिर उसकी लाश को जला डाला और जब लाश पूरी तरह नहीं जली तो सबूत मिटाने के लिए हैवान पति ने पत्नी की अधजली लाश को जमीन में दफन कर दिया।
जानकारी अनुसार चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार, थरहा बहियार निवासी वरुण राय को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है, जिस बिना पर उसने हैवानियत का यह खेल खेला।
देखें वीडियो :-
मामला तब प्रकाश में आया जब मृतका की पुत्री ने अपनी माँ को तीन दिन से घर में नहीं देखा तो उसने यह बात अपने मामा को बताई। सूचना पाकर मामा, नाना और नानी फुलौत पहुंचकर बेटी के ससुराल के आस पास के लोगों से पूछ ताछ की लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला तो मृतका के परिजनों ने इसकी सूचना फुलौत ओपी अध्यक्ष को दिया। मामले की जानकारी मिलते है पुलिस को सब से पहले मृतका के पति पर शक हुआ, पुलिस ने उसके पति वरुण को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछ ताछ की तो सचाई सुनकर सभी हैरान हो गए, उसने अपना गुनाह कबुल करते हुए पुलिस के सामने साड़ी सच्चाई बया किया, फिर पुलिस को उस जगह पर ले गया जहाँ उसने अपनी पत्नी की अधजली लाश को दफ़न किया, खुदाई के बाद वहां से लाश का कुछ अवशेष बरामद किया गया ।
