छातापुर/सुपौल/बिहार : सरकारी आदेश के बावजूद भी छातापुर प्रखंड क्षेत्र में कई निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इस भीषण गर्मी में भी उक्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे तेज धूप व लू के बीच स्कूल आने जाने को विवश है। इन बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी घर लौटने के वक्त होती है। स्कूल संचालकों की मनमानी के कारण दोपहर में तेज धूप व लू से जूझते बच्चे घर पहुंचते हैं।
प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के समपी आवासीय जीवन पब्लिक स्कूल बुधवार को भी खुला रहा। इतना ही जिस कमरे में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, वो टिन का चदरा का बना हुआ है, वो भी खुला हुआ था, जिसमे बाहर से धूप आ रही थी और पंखा भी नहीं लगा हुआ है । स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने पूछने पर बताया कि सुबह सात बजे से उनका स्कूल संचालित होता है जो दोपहर 11:30 बजे बंद होता है। उक्त स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चें हैं। जबकि सरकारी आदेश है कि गर्मी व लू को देखते हुए 22 जून तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखा जाय है । इसके बावजूद भी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं।
इस बावत पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लल्लू पासवान ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच किया जाएगा । जांच में अगर कोई स्कूल संचालक सरकारी आदेश का पालन नहीं करता पाया गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।