मधेपुरा : पुलिस प्रशासन की गिरती व्यवस्था को लेकर सरपंच संघ जताई नाराजगी

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय पंचायत भवन में सरपंच संघ की अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई। उदाकिशुनगंज संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष बिपत पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों पहुँचे सरपंचों ने पुलिस की विफलता पर नाराजगी वयक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र लगातार बढ़ रही घटनाओं के साथ साथ नरदह पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति अनिल कुमार यादव को अपराधियों द्वारा गोली मार कर दिए जाने एवं पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद पप्पू को जान से मारने की नीयत से गोली मार कर जख्मी कर दिए जाने पर सरपंच संघ ने पुलिस प्रशासन की गिरती व्यवस्था को लेकर क्षुब्ध नजर आए। साथ ही संघ ने सरपंचों को प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं करने पर भी रोष जताया। बैठक में पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष उमेश सहनी ने कहा कि अपराधियों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियो के ऊपर हो रहे हमले पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरपंच और उप सरपंच के मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ी जाएगी।

वही संघ के अनुमंडल अध्यक्ष ज्योतिष कुमार शर्मा ने कहा कि कई सरपंचों एवं उनके प्रतिनिधियों की हत्या एवं कईयों पर जानलेवा हमला किया गया। दर्जनों सरपंचों पर झूठे मुकदमें लादे गए, लेकिन सरकार अथवा प्रशासन से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला।बैठक में निर्णय लिया गया कि सरपंचों को प्रताड़ित करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आंदोलन होगा।हालाकि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला को भी आना था पर किसी कारण बस वह नहीं आ पाए।

वहीं इस बैठक में,बिहारीगंज,उदाकिशुनगंज,पुरैनी,चौसा, आलमनगर एवं ग्वालपाड़ा प्रखंड के सभी सरपंच ,उप सरपंच एवं पंच को आना था लेकिन अधिकांश प्रतिनिधि अपने सुरक्षा को लेकर इतना दहशत में है कि बैठक में उपस्थित होने से भी अपने आपको परहेज कर लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में हलधर कांत मिश्र एवं समाज सेवी बसंत कुमार झा,बीड़ीरणपाल सरपंच सह अनुमंडल अध्यक्ष ज्योतिष कुमार शर्मा,उप सरपंच प्रतिनिधि दिलीप पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष बिपत पासवान,सरपंच प्रतिनिधि सनोज कुमार मंडल,महेसूवा लक्ष्मीपुर के पवन कुमार यादव,पुरैनी प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश सहनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम दास, मोहम्मद निहाल ,दुर्गापुर से चितरंजन ठाकुर, पंच अशोक पासवान ,मखदुमपुर सरपंच प्रतिनिधि हित लाल शर्मा सहित कई सरपंच एवं पंच उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School