दरभंगा : जल संकट के समाधान में सिर्फ अखबार बाजी कर रही दिल्ली और पटना सरकार- माले

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस वयान जारी कर कहा है कि पग-पग पोखर माछ मखान वाला दरभंगा जहाँ बाढ़ में पानी नुकसान पहुंचा देती है आज गहरे जल संकट का सामना जिलेवासी कर रहे है। वही सरकार अखबार में सिर्फ बयानवाजी कर रही है।

क्या पोखरा खरीदने भराने वाले लोगों के साथ राजनीतिक संबंध की जाँच कराने की घोषणा कर सकते हैं? एक तरफ जहां जल संरक्षण की बात हो रही है वहीं पोखरा भरने वालो को संरक्षण दिया जा रहा है। आज तक पोखरा भरने वालो पर कार्रवाई नही हो रही है आखिर इसके पीछे क्या कारण है?


Spread the news