किशनगंज : अपराध समीक्षा गोष्ठी कर किशनगंज पुलिस ने बीते माह का फलाफल किया पेश

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बीते माह का अपराध समीक्षा गोष्ठी कर बीते माह (मई 2019) का फलाफल पेश कर बताया कि कुल गिरफ्तारियों 138, जिसमें हत्या के दो, गंभीर दंगा में 5, महिला उत्पीड़न में एक एवं विभिन्न कांडों में 89 और 41 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। माह में 248 कांडों का निष्पादन किया गया है अगले माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्रवाई एक नज़र में:-
वसूले गए जुर्माने की राशि- ज़िले में 389 वाहनों से कुल ₹69500 (उनहत्तर हज़ार पांच सौ) जिसमे 368 बिना हेलमेट पहनने वालों से 63,000 एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 21 वाहनों से 6500 रुपये शामिल हैं।
बरामदगी 
16 छोटी बड़ी वाहन जिसमें 2 ट्रक,3 छोटा वाहन,11 मोटरसाइकिल।

ज़ब्त शराब-विदेशी शराब 1332 लीटर 760 एमएल एवं देसी शराब 398 लीटर।
पशु-350 रास बरामद किया गया है। 21 FIR दर्ज, कई पशु तस्करों को भेजा गया जेल।
माह में 116 वारंट का निष्पादन किया गया है।

विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय से मिले सभी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन और अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।


Spread the news