BNMU, मधेपुरा और पूर्णिया विश्वविद्यालय, स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा : प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 25 जून से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को लेकर बीएनएमयू प्रशासन ने प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिये भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया को मिलाकर 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत 16 व बीएनएमयू अंतर्गत 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र की सूची जारी करने में पूर्णिया विश्वविद्यालय से सहमति ली गई है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों को प्रवेश पत्र भेजा जा रहा है। छात्र-छात्राएं अपने-अपने महाविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

विदित हो कि स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 25 जून से प्रारंभ होकर 15 जुलाई को समाप्त होगी। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली 10 पूर्वाह्न से एक बजे अपराहन एवं द्वितीय पाली दो बजे अपराहन से पांच बजे अपराह्न तक होगी। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा में इस वर्ष 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र कॉलेज नाम
01 – मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज – नेहरू कॉलेज बहादुरगंज, आरके साहा महिला कॉलेज किशनगंज, एमएचएएनडी कॉलेज ठाकुरगंज
02 – आरके साहा महिला कॉलेज किशनगंज – मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज
03 – डीएस कॉलेज कटिहार – एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, एसआरसी कॉलेज कटिहार
04 – एमजेएमएम महिला कॉलेज कटिहार – आरवाइ मनिहारी कॉलेज मनिहारी, बीएम कॉलेज बरारी कटिहार, बीडी कॉलेज बरसोल कटिहार
05 – केबी झा कॉलेज कटिहार – डीएस कॉलेज कटिहार, सर्वोदय कॉलेज कुरसेला
06 – एसआरसी डिग्री कॉलेज – केबी झा कॉलेज कटिहार, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर
07 – पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया – जीएलएम कॉलेज बनमनखी, आरएल कॉलेज माधवनगर, एनडी कॉलेज रामबाग पूर्णिया
08 – जीएलएम कॉलेज बनमनखी – आरकेके कॉलेज पूर्णिया, एजेएम कॉलेज बनमनखी, एससीबी इवनिंग कॉलेज पूर्णिया
09 – एजेएम कॉलेज बनमनखी – बीएनसी कॉलेज धमदाहा, एसएनएसवाई कॉलेज रामबाग पूर्णिया
10 – एमआईटी रामबाग पूर्णिया – पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, एमएलए कॉलेज कस्बा
11 – एसएनएसवाई कॉलेज रामबाग पूर्णिया – पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया, पीएस डिग्री कॉलेज हरदा
12 – अररिया कॉलेज अररिया – केडी कॉलेज रानीगंज, एसवाई महिला कॉलेज पूर्णिया, एमएलडीपीकेवाई कॉलेज अररिया
13 – फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज – अररिया कॉलेज अररिया, पीपुल्स कॉलेज अररिया, बीडीबीकेएस कॉलेज फारबिसगंज
14 – केडी कॉलेज रानीगंज – फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज
15 – वाईएनपी कॉलेज रानीगंज – अलसंस मिलिया कॉलेज अररिया, केएनडी कॉलेज बखरी अररिया
16 – एमएलडीपीकेवाई कॉलेज अररिया – वाईएनपी कॉलेज रानीगंज, किसान डिग्री कॉलेज अररिया

बीएनएमयू के छात्रों का परीक्षा केंद्र 
17 – बीएसएस कॉलेज सुपौल – एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल, एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज, एपीवाई इवनिंग कॉलेज त्रिवेणीगंज
18 – डिग्री कॉलेज सुपौल – बीएसएस कॉलेज सुपौल
19 – एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज – केएनडी कॉलेज राघोपुर, डिग्री कॉलेज सुपौल
20 – केएनडी कॉलेज राघोपुर – एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर
21 – एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल – एचपीएस कॉलेज निर्मली
22 – टीपी कॉलेज मधेपुरा – केपी कॉलेज मुरलीगंज, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, आरपीएम कॉलेज मधेपुरा
23 – बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा- सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एसएकेएनडी कॉलेज मधेपुरा
24 – पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा- बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा, इवनिंग कॉलेज मधेपुरा
25 – सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा – केबी विमेंस कॉलेज मधेपुरा, जेएनएसपी इवनिंग कॉलेज मधेपुरा
26 – आरपीएम कॉलेज मधेपुरा – आदर्श कॉलेज जीएल मधेपुरा, विमेंस कॉलेज मधेपुरा
27 – मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा – टीपी कॉलेज मधेपुरा, बीएसआरके कॉलेज सिंहेश्वर, केवायडी कॉलेज रामपुर मुरलीगंज
28 – युवीके इंटर कॉलेज उदाकिशनगंज – एचएस कॉलेज उदाकिशनगंज, युवीके कॉलेज करामा, एसकेडीइ कॉलेज उदाकिशुनगंज
29 – एमएलटी कॉलेज सहरसा – आरएम कॉलेज सहरसा, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा
30 – रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा – एमएलटी कॉलेज सहरसा, इवनिंग कॉलेज सहरसा
31 – आरएम कॉलेज सहरसा – एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा, एमआर इवनिंग कॉलेज सहरसा, एलसी कॉलेज पोस्टवार सहरसा
32 – एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा – रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, बीएस कॉलेज सिमराहा, एलएन कॉलेज बनगांव सहरसा
सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया 
स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए सभी विषयों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इतिहास, फिलॉस्फी, एआईएच, एलएसडब्ल्यू एवं संगीत को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में सोशलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन एवं बंगला को रखा गया है. साथ ही ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल तथा एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है। वही ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य को रखा गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार 25 जून को को प्रथम पाली में इतिहास, फिलॉस्फी, एआईएच, एलएसडब्ल्यू एवं संगीत की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में सोशलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन एवं बंगला की परीक्षा होगी।
ना करें छात्रों को दिग्भ्रमित, होती है परेशानी 
मालूम हो कि स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा के प्रोग्राम को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्सुक थे. वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 12 जून से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के असहयोग के कारण स्थगित कर दी गई। जिसे अब 25 जून से ली जाएगी।

 मालूम हो कि पिछले दो दिनों से स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा का प्रोग्राम सोशल मीडिया पर वायरल था। जबकि विश्वविद्यालय द्वारा 10 जून यानी सोमवार को परीक्षा का फॉर्म एवं सेंट्रल लिस्ट जारी किया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा 10 जून को जारी किया गया परीक्षा प्रोग्राम एवं दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल प्रोग्राम एक ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल प्रोग्राम में सिर्फ बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक का हस्ताक्षर किया हुआ है।

इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए जब तक दोनों विश्वविद्यालय की सहमति नहीं बन जाती है, तब तक प्रोग्राम या सेंटर लिस्ट जारी नहीं किया जाता है, अगर ऐसा कोई करते हैं तो परीक्षार्थी उससे दिग्भ्रमित होते हैं. जो कि उनके लिए परेशानी का सबब बनता है।


Spread the news