बिहार : पूर्णिया मेक्स 7, अस्पताल पर बड़ा आरोप, बताया किडनी का सौदागर? पढ़िए इस रिपोर्ट को

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर पंचायत के एक 46 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा किडनी निकाल लिए जाने मामला प्रकाश में आया है ।

जानकारी अनुसार शनिवार को भीमपुर वार्ड नंबर 3 के केवला गांव निवासी शिवन पासवान का अचानक घर पर ही ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिससे आननफानन में इलाज के लिए परिजनों द्वारा फारबिसगंज ले जाया गया, जहाँ गम्भीर स्तिथि को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया । परिजनों द्वारा नामी अस्पताल पूर्णिया मेक्स 7 में भर्ती कराया गया । जहाँ भर्ती के दौरान डॉक्टर ने ब्रेन ऑपरेशन की बात कहकर परिजनों से 75 हजार रुपया जमा लेकर ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर ले गया । जहाँ परिजनों का आनाजाना मनाही था ।

ब्रेन ऑपरेशन के बाद बताया जाता है कि रविवार के लगभग 2 बजे तक डॉक्टर के अनुसार मरीज ठीक ठाक होने की बात परिजनों को बताया गया । जबकि तीन बजे के आसपास डॉक्टरों ने मरीज के अभिभावक को बताया की मरीज की मौत हो गई । भीमपुर के स्थानीय सरपंच रघुनंदन पासवान जो मृतक के रिश्ते में चचेरे भाई लगता है, उन्होंने घर रुपया लेकर लगभग 10 बजे रात में पूर्णिया मेक्स 7 में पहुंचकर इलाज का बांकी 53 हाजर रुपया जमा करने के बाद 11 बजे रात को अस्पताल द्वारा शव परिजन को सौंप दिया गया ।

सोमवार के सबेरे शव को अंतिम संस्कार करने हेतु स्नान कराने के दौरान कपड़ो से लपेटे शव को जब खोला गया तो देखा गया कि बांए साइड पेट में लगभग 14 टांके लगे थे। इसको देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और मौके पर मौजूद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं चलने लगी । लोगो में किडनी निकाले जाने की आशंकाए बढ़ती गई ।

जिसकी जानकारी सरपंच श्री पासवान ने तत्काल भीमपुर थाना और स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू को किया गया । देखते ही देखते मृतक के घर सेकड़ो की संख्या में आसपड़ोस के लोगो की भीड़ जमा हो गई । इधर सूचना पर पहुंचे भीमपुर पुलिस एवं स्थानीय विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर जब तहकीकात की तो ब्रेन के इलाज करने के बजय पेट खोलना लोगो को पचा नही और मृतक के शव को पुलिस के हवाले कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया । इधर इस बीच मेक्स 7 के डॉ के इस घटिया कृत के इलाज का पुर्जा विधायक द्वारा कई सर्जन डॉक्टरों को वाट्सप के माध्यम से भेजकर पता लगाया गया कि, ब्रेन हैमरेज के दौरान पेट का ऑपरेशन करने में पीछे क्या राज हो सकती है । उधर से कई डॉक्टरों ने विधायक को फोन पर बताया कि ब्रेन हैमरेज के दौरान पेट खोलने का जिक्र कहीं पुर्जा में नहीं किया गया है ।वहीं एक नही दो दो बार ब्रेन का ऑपरेशन जिक्र पुर्जा में है ।

इस दुःखद घटना पर भरके विधायक ने बताया इस घटना के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सिविल सर्जन, एसपी, डीएम से डॉक्टर का सदस्यीय टीम गठित कर न्यायिक जांच कराने का मांग की है । ताकि जांच में दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जा सके । इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भूधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में बाद ही मामला का खुलासा हो सकता है ।


Spread the news