उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाडा़ बुधामा पंचायत और आसपास के इलाके में बिजली 48 घंटे से गायब है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अभी भी चैन की नींद सो रहे हैं।
बताया जा रहा है यहां बिजली तार व मेंटेनेंस का काम पिछले कई सालों नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप हल्की आंधी बारिश के बाद भी बिजली घंटों बाधित रहती है। हालांकि आंधी बारिश के बाद भारी मशक्कत के बाद किसी तरह से बिजली चालू कर काम चला लिया जाता है।
बता दें कि बिजली 30 मई की संध्या कटने के बाद 01 जून की संध्या को समाचार लिखे जाने तक बिजली निरंतर गायब है। विद्युत कनीय अभियंता उदाकिशुनगंज राजनंदन पासवान से दुरभाष पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर बिजली चालू कर दी जाएगी।