बिहार : नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कल, लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : कल बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार होना है। कल शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम सामने आए हैं और इस लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं है।

जानकारी अनुसार नीतीश मंत्रिमंडल में एक बार फिर जेडीयू के नेता श्याम रजक शामिल होंगे। इसके अलावा जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह भी मंत्री बनेंगे, कांग्रेस से जेडीयू में आए अशोक चौधरी भी मंत्री बनेंगे, जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव भी कल मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, साथ ही नीतीश अपने खास संजय झा को भी मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे। वहीँ लक्ष्मेश्वर राय और जीतन राम मांझी की कैबिनेट में रहीं बीमा भारती भी मंत्री होंगी।

 अभी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में 11 मंत्री पद खाली हैं। इस लोकसभा चुनाव में नीतीश के दो मंत्री ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। ये दोनों जेडीयू से ही हैं। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस सांसद बने हैं।

बता दें कि ललन सिंह बिहार सरकार में जल मंत्री थे। वहीं दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन मंत्री का पदभार संभाल रहे थे। इसके अलावा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस पशु और मछली संसाधन मंत्रालय की कमान संभाल रहे थे। वहीं, मुजफ्फरपुर कांड को लेकर मंजू वर्मा ने समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। ऐसे में यह पद भी पहले से खाली है।


Spread the news
Sark International School