कटिहार : मुकम्मल कुरान के मौके पर मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

फलका/कटिहार/बिहार : सालेहपुर महेशपुर में माहे रमजान की नमाज़े तरावी में पढ़ रहे कुरआन हाफिज नौशाद आलम ने शुक्रवार की रात में कुरआन खत्म किया। नमाज़े तरावी में कुरआन खत्म होने पर इमाम व हाफिज नौशाद आलम ने मुल्क व क़ौम की खुशहाली के लिए दुआ की और तमाम लोगो से कहा कुरआन व सुन्नत पर चले और कहा कुरआन व सुन्नत की पैरवी मे ही दोनो जहाँ की भलाइयाँ पोशीदा है।

उन्होंने कहा कि आज का नौजवान तवका अगर कुरआन व सुन्नत की पैरवी मे लग जाये तो यकीनन बहुत सी बुराइयाँ खुद व खुद खत्म हो जाये इस लिए जरुरत इस बात की है की लोग खुद भी नेक बने और दूसरे लोगो को भी नेक बनने की तगरीब दिलायें अन्त मे जकरिया मस्जिद के सदर जमीलूर रहमान ने अहले मोहल्ले की तरफ से हाफिज नौशाद आलम को तोहफे तहाएफ पेश किये इसके बाद सवी अहमद ने भी तोहफे से नवाजा ।

मौके पर मदरसे के उस्ताद हिफजुर रहमान साहब ने कुरआन खत्म होने पर इमाम व मुक्तादिओ को मुबारकबाद पेश की और मुल्क एंव शहर व मस्जिद मे मौजूद सभी लोगो के लिए दुआए की।

इस दौरान मुख्य रूप राशीद ईकबाल, रेहान आलम, दानिश ईकबाल, सरफराज, सहजाद आलम, इजहार आलम, आसिफ जरदारी, शाकीर आलम, फुरकान आलम, जावेद आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the news