मुजफ्फरपुर/बिहार : नाला अतिक्रमण करने वालों एवं नाले के उड़ाही में बाधा डालने वाले तत्वो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बात जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने फरदो नाला में चल रहे उड़ाही के कार्य के निरीक्षण के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि मानसून के दस्तक देने के पूर्व फरदो नाले का पूर्ण रूप से उड़ाही करने का कार्य सम्पन्न करवा लिया जाय। ताकि शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
आज जिलाधिकारी नगर आयुक्त के साथ फरदो नाले में उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने पहुचे।मौके पर अपर मुख्य नगर आयुक्त भी थे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि खबड़ा साइड में आम नागरिकों के द्वारा नाले में कचड़ा फेकें जाने के कारण नाला संकीर्ण हो गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी नाले में कचड़ा डाल रहे है उनके विरुद्ध पब्लिक न्यूसेंस अधिनियम की धारा 133 के तहत कार्रवाई जी जाय। उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया साथ ही निर्देश दिया कि नाले के उड़ाही कार्य मे बाधा डालने वाले तत्वो पर संख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि हर हाल में नाले की उड़ाही 100 परसेंट करवाएं।