भूपेन्द्र हत्याकाण्ड : भूमि विवाद या नोटबंदी के कारण हुई हत्या-सस्पेंस बरकरार, दो पर प्राथमिकी दर्ज  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी पंचायत के वार्ड 10 हरिपुर कला में मंगलवार की रात हुई भूपेन्द्र पासवान के हत्या मामले में उनके छोटे बहनोई के आवेदन पर दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गुरूवार को मृतक के घर पहुंचे एसडीपीओ वसी अहमद ने परिजनों से पूछताछ की। पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हत्या से संबंधित दो तीन बिन्दुओ पर अनुसंधान जारी है। जिसमें भूमि विवाद और नोटबंदी के समय पुराने नोट बदलने के लिए दिये गए पैसे भूपेन्द्र के खाते में गया है या नहीं यह भी एक बिन्दू है। जिस पर सघन जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के गाँव का दो व्यक्ति पूर्व के गोली कांड में जेल में है। हलांकि भूपेन्द्र पासवान हत्या मामले में उनके छोटे बहनोई के आवेदन पर दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी की जाएगी।

https://therepublicantimes.co/madhepura-a-person-who-was-shot-dead-by-the-roof/


Spread the news