मधेपुरा : अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलटा, चालक की मौत, एक घायल

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत चिरौरी बाबा बिशु राउत मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया ।
बताया जाता है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत निवासी ज्योतिष शर्मा का ट्रैक्टर गांव का ही मंटू कुमार पिता अवधेश राम चलाता था। बुधवार को करीब 12 बजे मकई का भुट्टा लेकर गांव की तरफ ही जा रहा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया जिससे ट्रेक्टर ड्राइवर मंटू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

 घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल  युवक को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया जहाँ घायल युवक की हालत में सुधार है ।

थाना अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है लेकिन आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।


Spread the news
Sark International School