मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मण्डल विचार मंच की बैठक, पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम

Spread the news

बैठक में सदन में भूपेंद्र बाबू नामक पुस्तक के प्रकाशन की प्रगति पर हुई चर्चा ♦ विचार मंच का मूल उद्देश्य उनके विचारों को आम जन तक ले जानाप्रो श्यामल किशोर

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : स्थानीय शिवनंदन प्रसाद विधि महाविद्यालय में भूपेंद्र नारायण मण्डल विचार मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से भूपेंद्र नारायण मण्डल की पैतालिसवी पुण्यतिथि मनाने पर चर्चा की गई।

बैठक का संचालन करते हुए मंच के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि उनत्तीस मई को इस धरती की महान हस्ती भूपेंद्र बाबू के पुण्यतिथि में कई राजनीतिक हस्ती, विद्वान वक्ता शामिल होंगे।दो चरणों वाले कार्यक्रम की पहली कड़ी में प्रातः सात बजे भूपेंद्र चौक पर माल्यार्पण किया जाएगा। वही दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे से गौशाला परिसर स्थित कृष्ण मंदिर में पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो श्यामल किशोर यादव ने कहा की विचार मंच लगातार भूपेंद्र बाबू के विचारों को जन जन के बीच ले जाने को संकल्पित है। जिसका मूल उद्देश्य उनके सपने का समाज बनाना है।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के बीच बहुप्रतीक्षित सदन में भूपेंद्र नारायण मण्डल पुस्तक के प्रकाशन पर चर्चा भी की गई। इस सम्बंध में सचिव द्वारा बताया गया कि पुस्तक प्रकाशन की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रतिकुलपति कौशल किशोर मण्डल, प्रो सच्चिदानंद यादव, परमेश्वरी यादव इंजीनियर महेंद्र मण्डल,हर्ष वर्धन सिंह राठौर,विकास कुमार,आनन्द कुमार शामिल हुए।


Spread the news