दरभंगा : महापौर बैजयंती खेरिया ने उत्पन्न जलसंकट के निदान को लेकर नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर में उत्पन्न पेयजल संकट से निदान के लिए दरभंगा की महापौर बैजयंती खेड़िया ने आज पटना में राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से भेंट कर तत्काल सभी वार्डों में दो – दो समरसेबल पंप लगाने के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया। नगर विकास मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो – दो समरसेबल पंप लगाने का आदेश निर्गत कर दिया है।

महापौर बैजयंती खेड़िया ने कहा कि दरभंगा शहर में उत्पन्न पेयजल संकट के निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी वार्डों में नगर निगम के अपने कोष से एक एक समरसेबल पंप लगाए जा रहे हैं और अब जब नगर विकास विभाग की ओर से प्रत्येक वार्ड में दो – दो और समरसेबल पंप लगाने का आदेश दे दिया गया है तो बहुत हद तक पेय जल संकट से निजात मिल सकेगी।

महापौर ने बताया कि भीषण गर्मी में पेयजल के लिए लोगों को बहुत ही असुविधा हो रही है। खासकर रमजान का महीना होने से रोजेदारों को भी पानी के किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने पेयजल समस्या से निदान के लिए नगर विकास मंत्री द्वारा तत्काल कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नागरिकों से पानी की बर्बादी रोकने की भी अपील की है।


Spread the news
Sark International School