कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के कुमारखंड से गुड़िया जानेवाली पक्की सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुमारखण्ड से गुड़िया जानेवाली पक्की सड़क में किरासन तेल डिपो से 50 मीटर पूरब सड़क किनारे एक बुजुर्ग अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 55 वर्ष का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति सोया हुआ है। जब उसे जागने का प्रयास किया तो नही जागे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दिया। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, अपने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पायी थी। ग्रामीणों व पुलिस का कहना है परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है लगता जहर खाने से मौत हुई है।
बहरहाल थाना अध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपूरा भेज दिया है। अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है। यूआडी के तहत केस दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।