मधेपुरा : दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जौहर

Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शहर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस से 10 10 बच्चों का चयन अंतिम रूप से कर हॉट सीट पर बैठाया गया। इसमें गणित, विज्ञान, इतिहास, हिंदी, जीके, खेलकूद एवं योगा विषय से प्रश्न पूछे गए ।

10 राउंड तक चले इस क्विज प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर रही। आइंस्टीन हाउस ने अमर कुमार के नेतृत्व में 33 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सृष्टि सुमन के नेतृत्व में पाइथागोरस हाउस ने 26 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सचिन कुमार के नेतृत्व वाली आर्यभट्ट हाउस ने 24 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सफल छात्र-छात्राओं को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक व प्राइवेट स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

 इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुड्डू कुमार एवं विजय कुमार ने किया, जबकि बोर्ड पर स्कोरर की भूमिका में शिक्षक रूपेश कुमार रहे। वहीँ कार्यक्रम को सफल बनाने में जानवी, कल्पना, प्रिया, सर्वेश कुमार ने अपनी महती भूमिका अदा की।

 समापन में संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि क्विज कांटेस्ट आयोजित करने से बच्चों के स्मरण शक्ति को बल मिलता है एवं बच्चों में सभी विषयों के प्रति रुचि बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।


Spread the news