मधेपुरा/बिहार : चर्चित हिना खातून हत्याकांड में अब तक पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त सहित तीन को गिरफ्तार किया है, पुलिस का कहना है इस मामले में अन्य की गिरफ़्तारी अभी होना बाँकी है, पुलिस के अनुसार अभी तक जो भी सबूत मिले हैं उसके अनुसार इस घटना को चार से पाँच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है, वहीं गैंग रेप के सवाल पर पुलिस अभी तक कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट नहीं आया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि विधवा महिला हिना खातून के साथ गैंग रेप हुआ है या नहीं ।
मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने आज इस मामले में प्रेसवार्ता कर बताया है कि छः जनवरी को मुरलीगंज थानान्तर्गत ग्राम भैरोपट्टी, वार्ड नं0-14 स्थित मंगल पासवान, पे०-जोजन पासवान के भुसखार (भुसा रखने वाले घर) से एक महिला का शव बरामद हुआ था। उक्त शव की पहचान स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजन द्वारा 32 वर्षीय हीना खातून पति-स्व० मो० अजाबुल उर्फ बब्लू सा०-भैरोपट्टी, वार्ड नं0-14, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा के रूप में किया गया। तदोपरांत शव का अन्त्य परीक्षण, सदर अस्पताल मधेपुरा में कराते हुए शव का अंतिम संस्कार करने हेतु मृतिका के परिजन को सुपूर्द किया गया तथा घटना के संबंध में मृतिका के पिता मो० आलम के टंकित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त 1. चंदन कुमार, 2. कुन्दन कुमार, दोनों के पिता-योगेन्द्र यादव, सा०-जीतापुर रामसिंह टोला, वार्ड नं0-02, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुरलीगंज थाना में धारा-103 (1)/66/238/61(2)/3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा के नेतृत्व में घटना का सफल उभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम (S.I.T) गठन किया गया था। टीम में पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) मधेपुरा नूरूल हक, पु०नि०-सह- मुरलीगंज थाना थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पु०नि० मो० अकमल हुसैन प्रभारी E.R.S.S कोषांग, मधेपुरा, पु०नि० मो० हारून तकनिकी शाखा प्रभारी, पु०अ०नि० शिविलवार वर्मा तकनिकी शाखा, पु०अ०नि० हुश्न आरा, मुरलीगंज थाना, पु०अ०नि० मुन्ना पाण्डेय, मुरलीगंज थाना, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, मुरलीगंज थाना, पु०अ०नि० अजय कुमार भरीही थाना, पु०अ०नि० शिवानी कुमारी मुरलीगंज थाना, पी.टी.सी. राजीव कुमार (तकनिकी शाखा) एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया था।
गठित टीम द्वारा घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार एवं कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया तो वहीं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त मो० क्यामुद्वीन उर्फ कैयूम, पे०-मो सगीर, सा०-भैरोपट्टी, वार्ड नं0-14, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य अभियुक्त की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है, जिसके संबंध में साक्ष्य संकलन कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
एएसपी का कहना है इन तीनों की गिरफ़्तारी के बाद कुछ अन्य महूतपूर्ण साक्ष्य मिले हैं कुछ अन्य अभियुक्त की संलिप्तता प्रकाश में आई है, एस आई टी लगातार छापेमारी कर रही है जल्दी ही अन्य की भी गिरफ़्तारी इसमें हो जाएगी, उन्होंने बताया कि एस आई टी द्वारा अच्छा काम किया गया और साक्ष्य अच्छा संग्रह किया गया है, जल्द से जल्द चार्ज सीट कर स्पीडी ट्राइल कराया जाएगा । हत्या की वजह उन्होंने बताया कि वहाँ कुछ लोकल विवाद था, महिला चूंकि विधवा थी बहुत लोग उसके यहाँ आना जाना करते थे उसी में लोग वर्चस्व में महिला के साथ घटना किया।
वहीं गैंग रेप के सवाल पर एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि घटनास्थल का एफ एस एल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल से तथ्य संबंधी प्रदर्श को F.S.L टीम द्वारा जब्त किया गया है जिसे जॉच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि हिना खातून के साथ गैंग रेप हुआ या नहीं।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले गिरफ्तार तीसरा अभियुक्त मो० क्यामुद्वीन उर्फ कैयूम के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केस को कमजोर करने के लिए कैयूम को गिरफ्तार किया है, बता दें कि कैयूम मृतका हिना खातून का चचेरा देवर है और मृतका के घर के बगल में ही कैयूम का घर है। कैयूम के परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक सुनियोजित साजिश के तहत इस मामले में कैयूम को फँसाय है ताकि केस कमजोर हो जाए। हालांकि पुलिस का कहना है कि तकनीकी सबूत के आधार पर ही कैयूम को गिरफ्तार किया गया है।
बहरहाल पुलिस अभी तक इस मामले का पूरी तरह खुलसा नहीं कर पाई है और ना ही यह बता पा रही है कि तीन जनवरी की रात को हिना खातून कैसे गायब हो गई, क्या हिना खुद से गई थी ? अगर हिना खुद से गई थी तो हिना अपना मोबाइल, अपना दुपट्टा, अपनी चादर और अपनी चप्पल अपनी झोड़पी में ही छोड़ कर क्यूँ गई ? अगर हिना खुद से गई थी हिना को किसने बुलाया था? और उस रात हिना के साथ क्या क्या हुआ ? हत्या से पहले हिना खातून के साथ क्या क्या हुआ ? ऐसे कई सवाल अभी भी दफन है जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है। अब सबकी नजर एफ एस एल टीम की जांच रिपोर्ट पर टिकी है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस किस नतीजे पर पहुंचेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

