मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति (पंसस) की बैठक का अधिकांश सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और कार्यपालक पदाधिकारी (बीडीओ) पर योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी और अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए पुनः विशेष बैठक बुलाने की मांग की है।

पंचायत समिति के कुल 17 सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर बैठक में भाग लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार ने बैठक को अगले आदेश तक स्थगित करने की घोषणा की। बैठक में प्रमुख, बीडीओ गोपाल कृष्णन, सीओ किसलय सहित अन्य पदाधिकारी घंटों तक सदस्यों का इंतजार करते रहे, जबकि सभी पंसस सदस्य सभागार भवन के बाहर मौजूद रहे।
पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि करीब एक वर्ष से नियमित बैठक नहीं बुलाई गई। पिछली बैठक में पंद्रहवीं, षष्ठम एवं पंचम वित्त आयोग मद से स्वीकृत योजनाओं को समिति की जानकारी के बिना गलत तरीके से क्रियान्वित किया गया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि योजनाओं की सूची, राशि और कार्य प्रगति से उन्हें अवगत नहीं कराया गया, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सदस्यों ने अपने आवेदन में विशेष बैठक आयोजित कर वर्ष 2021 से 2025 तक पंद्रहवीं, षष्ठम एवं पंचम वित्त आयोग मद से स्वीकृत सभी योजनाओं की सूची, स्वीकृत राशि और व्यय विवरण उपलब्ध कराने की मांग की है।
बैठक बहिष्कार करने वालों में उपप्रमुख कुमारी गौरी यादव, मो. मोइनुद्दीन, चंद्रकांत राम, किरण देवी, रेणू देवी, ललिता देवी, रूबी कुमारी, नूतन कुमारी, रंजन देवी, कारी देवी, मोनिका कुमारी, संजय कुमार यादव, सुभाष कुमार, शशिभूषण पासवान, मनोज सिंह, किरण कुमारी और मंजू देवी शामिल हैं।
पंचायत समिति सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जब तक योजनाओं से संबंधित पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती और विशेष बैठक नहीं बुलाई जाती, तब तक वे किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

