मधेपुरा/बिहार : जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र से दो दिन से लापता एक विधवा महिला का शव पास के एक गाँव के भूसा घर से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोड़ा पंचायत, भैरोपट्टी वार्ड संख्या 14 की है।
बताया जाता है कि मंगलवार 6 जनवरी की सुबह वार्ड 14 स्थित एक भूसा घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने अंदर झांककर देखा तो वहां एक महिला का शव पड़ा हुआ था, शव के पास ही धारदार चाकू भी मिली, शव को देखने से जाहीर होता है कि उसकी हत्या गला रेत कर की गई है आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ और फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि महिला के पति, सास और ससुर की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है, पति की मौत के बाद महिला दूसरे के खेत में काम कर अपने छः बच्चियों की परवरिश बड़ी मुश्किल से कर पाती थी ।
सूचना मिलने पर मौके वारदात पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस द्वारा शव की पहचान भैरोपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी 31 वर्षीय हिना खातून के रूप में की गई है। मृतका स्वर्गीय अजाबूल उर्फ बबलू की पत्नी थीं और छह बच्चों की माँ थी। मृतका के बच्चों में 16 वर्षीय मेहर बानो, 14 वर्षीय सहर बानो, 11 वर्षीय मो. आज़म, 9-9 वर्षीय जुड़वा उजाला बानो एवं गजाला बानो तथा 5 वर्षीय अंजुम बानो शामिल हैं।
परिजनों के अनुसार, हिना खातून 3 जनवरी की रात से लापता थी, परिजनों सुबह होने पर पता चला की वह घर में नहीं है । काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो मृतका के पिता मुरलीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड संख्या 6, निवासी मो. आलम के द्वारा मुरलीगंज थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत की गई थी। बावजूद इसके पुलिस के द्वारा उसकी तलाश नहीं की गई और आज उसकी लाश पास के गाँव के एक बासबाड़ी में बने भूसा घर में मिली।
मृतका का चचेरा देवर मोहम्मद अफ़रोज आलम ने बताया कि तीन जनवरी की रात से ही हिना गायब थी सुबह होने पर हिना के बच्चों की नींद खुली तब बच्चों द्वारा बताया गया उसकी माँ घर में नहीं है, जिसके बाद दो दिन तक उसकी तलाश हर जगह की गई लेकिन उसकी कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और आज सुबह पास के गाँव के एक भूसा घर से उसकी लाश बरामद हुई, अफ़रोज आलम ने बताया कि पति की मौत के बाद छः बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी मृतका हिना के ही कंधे थी वह पास के गाँव में दूसरे खेत में मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों की परवरिश कर पाती थी, उसी गाँव का रहने वाला कुंदन कुमार और चंदन कुमार बराबर हिना के साथ बदसलूकी करता था, कुंदन कुमार और चंदन कुमार की नीयत गंदी थी और बार बार वह हिना पर गलत काम करने का दबाव बनाता था लेकिन मृतका हिना उन दोनों की हरकत का हमेशा विरोध करती थी जिस पर कुंदन कुमार और चंदन कुमार के द्वारा उसे जान से मारने की भी धमकी मिलती रहती थी, अफ़रोज आलम ने बताया कि मुझे शक है कुंदन और चंदन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है ।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी और अब शव मिलने के बाद मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा के एएसपी प्रमेन्द्र भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका बीते दो दिनों से लापता थी और आज उसका शव भूसा घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम जांच के दौरान सामने आ रहे हैं, उनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

