पटना : पाटलिपुत्रा निर्दलीय प्रत्याशी आर.के शर्मा का नौबतपुर प्रखंड में तूफानी दौरा, घर-घर और खेत-खलिहान में जाकर लोगों से अपील

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार :  पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आर.के शर्मा ने शुक्रवार को अपना चुनाव प्रचार और रोड शो नौबतपुर प्रखंड के अकबरपुर से शुरु किया। उन्होंने श्रीवर, महमदलीचक, पाली, हदसपुरा, चेसी, खजूरी, बेला, सोना, अहुआरा, समेत दो दर्जन गांवों में जनसम्पर्क और रोड शो किया।

इस दौरान श्री आर.के शर्मा भरी दुपहरिया में गांव गांव से लेकर खेत बगीचा खलिहान में भी जाकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहें है। अपने चुनाव चिन्ह पानी के जहाज पर लोगों से ईवीएम का बटन दबाकर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सवर्ण समाज के समर्थित इकलौता उम्मीदवार खुद को वोट देने की अपील भी कर रहे है। तपती दुपहरी से लेकर देर रात तक डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलना उन्हें मताधिकार के बारे में समझाना अपनी प्राथमिकताएं क्षेत्र के विकास के लेकर अपने विजन अभी तक समाज और राष्ट्र के लिए किए गए अपने कार्यों के बारे में भी बताते हैं। उनके साथ समर्थकों का हुजूम तो होता ही है साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के लिए महिलाओं का समूह भी चलता है।

 जो लोगों को यह बताने की कोशिश भी करता है कैसे श्री आर के शर्मा पाटलीपुत्र से चुनाव लड़ रहे अन्य उम्मीदवारों से बेहतर है। बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में उतरे देश के चर्चित समाजसेवी फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता उद्योगपति रमेश कुमार शर्मा अपने अनूठे चुनाव प्रचार के कारण चर्चा के केंद्र बिंदु में है। चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह के रूप में पानी का जहाज इन्हे दिया है। वैसे भी शिपिंग कारोबार में देश के गिने-चुने व्यवसायियों में शामिल है। इनकी किस्मत से पानी पानी का जहाज शुरू से जुड़ा रहा है। पानी के जहाज के माध्यम से पाटलिपुत्र के विकास की गाथा रचने की तैयारी में है। वे कहते है की कराहते हुए बिहार में जातियों की महामारी में हर समाजिक वर्चस्व एवं समाजिक संस्थाओं को चकनाचूर कर दिया है जिससे तिरस्कृत और अपमानित हर वर्ण व सवर्ण ने विभिन्न धर्मों के साथ स्वाभिमान बचाने के लिए अपनी अस्मिता से जोरदार तरीके से कदम से कदम बढ़ा कर एक सच्चे कर्मवीर उम्मीदवार के रूप में उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है।

इनके समर्थक बताते हैं कि पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से स्वतंत्र उम्मीदवारी पर निर्णय लिया गया श्री आर के शर्मा ने पाटलिपुत्र के सभी वर्ण और सवर्णों के अरमानों को सलामत सलाम करते हुए सभी का अनुरोध स्वीकार किया तथा अपना नामांकन पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से किया है। श्री आर के शर्मा के नामांकन को सवर्णों के आत्म सम्मान और अस्मिता से जोड़कर पाटलिपुत्र में जीत हासिल करने के लिए शंखनाद किया गया है वहीं पर हर वर्णों के मतदाता आर के शर्मा का चुनाव लड़ने का फैसला अपने सम्मान एवं संतुष्टि के रूप में देख रहै है।

श्री आर के शर्मा ने साफ साफ शब्दों में लोगों को आह्वान करते हुए सहयोग देने का आग्रह किया है वे कहते है की क्योंकि अगर हम सभी साथ नहीं आते हैं। तो इस पाटलिपुत्र के मतदाताओं के बच्चों का भविष्य और देश की सीमा पर जवानों का भविष्य कभी हम सुरक्षित नहीं कर सकते। शुक्रवार को श्री आर के शर्मा नौबतपुर बाजार के आसपास के इलाकों में दल बल के साथ तपती दुपहरी में पसीना बहाते नजर आए तो वहीं देर रात फुलवारीशरीफ इलाके में चौपाल लगाकर मतदाताओं के बीच जन जागृति अभियान चलाते नजर आए।


Spread the news