जानिए तपती दुपहरिया में अरबपति रमेश कुमार शर्मा किन के लिए बहा रहे हैं पसीना

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : चुनाव के समय में आप प्रत्याशियों को अकसर धर्म और जाति के नाम पर  खुद के लिए वोट मांगते देखते हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्रत्याशी से वाकिफ करवाना चाहत है, जो इनसब से दूर जाति धर्म की राजनीति से हटकर लोगों की बुनियादी सुविधाओं, रोजगार, शिक्षा, आपसी भाईचारी की बात कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान महज कुछ ही दिनों में बना चुके है। जब वह बोलते हैं तो हजारों के भीड़ जमा हो जाती है, भीड़ टकटकी लगाए उनकी बातों को पूरी गंभीरता से सुनती है, वे झूठे वादे नहीं करते वे लोगों को झूठे ख्वाब नहीं दिखाते और ना ही धर्म के नाम पर ना ही जात के नाम पर लोगों को भड़काते है। लोगों से बुनियादी समस्याओं के बारे में बात करते हैं, उनके अधिकारों के बारे में बात करते हैं । वे लोगों से उनके हक के बारे में बताते हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतरे अरबपति प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा की। मुंबई में इनका शिपिंग का कारोबार है । पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत कोपा कला गांव के रहने वाले है। एक आम बिहारी नौजवान की तरह इन्होंने भी सफलता के पैमाने को अपने हिसाब से कसा व उसे पूरा किया । श्री शर्मा कहते हैं कि सपने देखना और उन्हें पूरा करना इंसान की कर्मठता पर निर्भर करता है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सच है इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने बिहार में सबसे सजग भूमिहार जाति को दरकिनार करने का काम किया है। यह भी सच है कि भूमिहार समाज के सभी बड़े संगठनों ने मिलकर संयुक्त रूप से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से उन्हें मैदान में उतारा है। वे सवणो के साथ ही साथ सभी वर्णों के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं । समतामूलक समाज के निर्माण के लिए लोगों से बात करते हैं।उन्हें लगता है कि जब आजादी के 70 वर्षों के बाद भी सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं का अंत हो जाता तो यह सब चीजे आज चुनावी मुद्दा नही बनती। राजनीतिक दलों जनता से लंबे चौड़े वादे करते हैं 5 साल बीत जाता है फिर चुनाव आता है, क्या कोई ऐसी एजेंसी है जो चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी की जांच करें कि उसने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे उसे उसने पूरा किया की नही। लोकतंत्र में जनता मालिक है और प्रतिनिधि सेवक परचुनाव खत्म होते ही जनता सेवक हो जाती है और चुनाव जीतने वाले मालिक बन जाते है। वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव में घूमकर लोगों को सबसे पहले मतदान करने के लिए जागृत कर रहे हैं, साथ ही साथ में कहते हैं कि जितने भी प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं सब के बारे में जानिए, आपस में बात कीजिए और चुनिए उन्हें जो सही मायने में आप के प्रतिनिधि बनने की योग्यता रखते हैं।

उनका कहना है कि अगर मुझे चुनते हैं तो मैं बेटा बनकर सदैव आप के लिए पूरी ईमानदारी से खड़ा रहूंगा। अपने चुनाव चिन्ह पानी के जहाज को लेकर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव में घूम रहे आर के शर्मा लोगों को कहते है कि पानी के जहाज दिल्ली पहुंचते हैं आपके इलाके में एक नई क्रांति का सूत्रपात होगा।


Spread the news
Sark International School