लुधियाना/पंजाब : थाना हैबोवाल चौकी जगत पूरी इंदर विहार चन्द्र नगर के पास पड़ते इलाके मल्ली फ़ार्म के नजदीक एक बैग की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अनजाम दिया, इस दौरान चोरों बिस सेट अटैची, डफल बैग, स्कूल बैग, इन्वर्टर बैटरी समेत करीब एक लाख से अधिक का सामान साथ ले गए l
बैग, दुकान मालिक इरशाद का कहना है कि रोज की तरह रात दस बजे दुकान बंद कर वो घर चला गया, अगले दिन जब दुकान खोलने आया तो पता चला कि दुकान के शटर का ताला कटा हुआ था और शटर बंद था, जब दुकान का शटर उठाया तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और देखने के बाद पता चला कि दुकान से इन्वर्टर समेत कई तरह के बैग अटैची स्कूल बस्ता गायब है ।
उसके बाद इरशाद ने पड़ोस के दुकानदार को बताया तो सभी दुकानदार आए और बगल की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने पर पता चला कि चोर गिरोह रात वक्त करीब तीन बजे एक मारुति वैन में आते हैं और उसकी बैग की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर इधर उधर देखने लगते हैं, देर रात किसी को नही आता देख अपनी मारुति वैन में से गैस कटर को दो तीन बार चालू करने की कोशिश करते है और गैस जलते ही इरशाद की दुकान में लगे ताले को काटने लग जाते हैं।
ताला काटने के बाद दुकान से समान निकाल कर मारुति वैन में भर लेते हैं। गाड़ी में करीब दो से तीन लोग थे, जोकि सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई देते नज़र आरहे हैं और मारुति वैन Pb. 46 . D 9955 है, जोकि सी सी टीवी कैमरे में साफ दिखाई देते नजर आ रहे हैं। दुकान दार इरशाद का कहना है कि उसने चौकी जगत पूरी में रिपोर्ट लिखा दी है और ड्यूटी ऑफिसर, कर्मजीत ने बताया कि रिपोर्ट लिख कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। चोर गिरोह को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जगत पूरी के इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम ही नही ले रहा है। पिछले दिनों संधू नगर में कई जोवेलरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात लेगए थे और दिन दहाड़े इलाहाबाद बैंक से करीब 40 हज़ार नगदी व डीएसएलआर कैमरा ले कर फ़रार हो चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का कोई सुराग नही लगा पाई है। कहने को स्मार्ट सिटी के तहत पूरा शहर कैमरे की निगरानी में है तो पुलिस कैमरे की फुटेज खंगाल चोर गिरोह को रातो रात दबोच सकती भी ले लेकिन परहेजगारी किस बात की?