नालंदा : देवधा गांव में ऋण वसूली करने गए बैंक के मुख्य प्रबंधक समेत 5 कर्मियों को बनाया बंधक बनाकर मारपीट

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा गांव में दक्षिण बिहार मगध ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक और चार बैंक कर्मी को बंधक बनाकर मारपीट करने और जाली कागजात पर 1 लाख का हस्ताक्षर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

सूत्रों के अनुसार दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक नालंदा के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने अपने 5 कर्मियों के साथ देवधा गांव कर्जदार के घर ऋण वसूली के लिए गए थे। जिसके बाद कर्जदार सुनील कुमार सिंह ने कमरे में बंद कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जाली कागज कागज पर ₹1 लाख के कागज पर हस्ताक्षर बैंक प्रबंधक से जबरन करवा लिए इस बात को लेकर बैंक प्रबंधक के द्वारा विरोध करने पर मारपीट और गाली गलौज की गई। सुनील कुमार सिंह के द्वारा अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया जिसमें यह कहा गया की बैंक प्रबंधक के द्वारा 50,000 रुपया रिश्वत के तौर पर मांग की जा रही है।

इस घटना के बाद कर्जदार ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई करेंगे हमारे खिलाफ तो हम यह वीडियो को वायरल कर देंगे। इस घटना के संबंध में दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक से ऋण लेकर जायदाद खरीदी गई थी और बगैर ऋण वसूल किए उसको बेच दिया गया जब के सुलह समझौता के द्वारा ₹256100 में समझौता हुआ था फिर भी यह रुपया जमा नहीं कर रहा था उसी को लेकर हम सभी लोग उनके घर पर गए थे जिस पर तरह की घटना घटी और जाली कागज पर जबरन ₹100000 का दस्तखत हस्ताक्षर करवा लिए। इसी घटना को लेकर दीपनगर थाना में सुनील कुमार सिंह को नामजद करते हुए 4 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the news