सांसद पप्‍पू यादव ने कहा – बाहरी लोगों के बहकावे में नहीं आयेगी मधेपुरा की जनता

Sark International School
Spread the news

अपने सेवक को ऐतिहासिक जनसमर्थन देगी मधेपुरा की जनता : पप्‍पू यादव

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव ने दावा किया कि मधेपुरा में कोई लड़ाई नहीं है। मधेपुरा की जनता बाहर से आये लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं। जनता यहां नेता नहीं सेवक को चुनने का मन बना चुकी है, इसलिए जनता का हमें ऐतिहासिक जनसमर्थन मिल रहा है। पप्‍पू यादव ने कहा कि जब मधेपुरा – सहरसा समेत कोसी को बाढ़ की विभीषिका क्षेलनी पड़ती है, तब कोई यहां की जनता का सुध लेने तक नहीं आता है। चाहे वो विपक्ष हो या सत्ता पक्ष।

पप्‍पू यादव ने कहा कि हम हमेशा कोसी की जनता के साथ सुख – दुख में शरीक होते रहे हैं। दिल्‍ली हो या पटना या फिर कोसी, जनता की एक पुकार पर हम हाजिर हो जाते हैं। लेकिन इस बार जो चुनाव में आये हैं, क्‍या वो लोग  सुख – दुख में आपका साथ देने आते हैं। सदन से सड़क तक जनहित के मुद्दों कौन आपके साथ होता है। ये समझने की जरूरत है। हमने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र को नंबर वन लोकसभा क्षेत्र बनाने का संकल्‍प लिया है।  इसमें मधेपुरा की जनता हमारे साथ है।

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के मधेपुरा प्रवास पर कहा कि चाहे कोई भी आ जायें, लेकिन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मन बना लिया है। जनता इस बार किसी बाह‍री को अपना बहुमूल्‍य वोट नहीं देने वाली है। मधेपुरा की जनता के दिल में सेवक है और वह हमें ही अपना भरपूर समर्थन दे रही है। बता दें कि सांसद ने आज मधेपुरा नगर, साहूगढ़ और घैलाढ़ के पंचायतों में जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और एक – एक आदमी से मिलकर लोकसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा।


Spread the news
Sark International School