BNMU Exam Update : स्नातक प्रथम खंड का परीक्षाफल शीघ्र

Spread the news

टीआरटी डेस्क

मधेपुरा/बिहार : स्नातक प्रथम खंड सत्र 2018 के कोसी प्रमंडल का परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित होगा। सभी विषयों की सैद्धान्तिक परीक्षा का मूल्याकन कार्य हो चुका है। प्रायोगिक परीक्षा भी हो चुकी है और अधिकांश केन्द्रों से प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्रक विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है। लेकिन चार कालेजों ने अभी तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्रक नहीं भेजा है।

अंक पत्रक नहीं भेजने वाले कॉलेज : टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा, डिग्री कॉलेज, सुपौल, आरपीएम कॉलेज, मधेपुरा एवं एसएकेएनडी कॉलेज, मधेपुरा।

प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने इन महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शीघ्र स्नातक प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्रक भेजने का निदेश दिया है, कोसी क्षेत्र का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सके।


Spread the news