हाथों में अवैध हथियार लेकर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट ♦ मामला चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 2 का ♦ पूर्व में भी देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के आरोप में चौसा थाना से मो सुभान को जेल भेजा जा चुका है ♦ वायरल तस्वीर की जांचो की जा रही है उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी:- डीएसपी

संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा
बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : आचार संहिता लागू होने के और डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ लगातार फोटो लोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बारीकी से रखी जाएगी।
